अक्सर लोग स्कूल या कॉलेज मे फेल होणे पर पढाई छोड देते है,या फिर हिम्मत हार जाते है.लेकीन कूछ लोगो को असफलता को सफलता मे करना आता हैं.
यह कहानी हैं देवरानी सिंग की जिन्होने साल 2020 मे UPSC मे सफलता का परचम लहराया है. देवयानी की कहानी ज्यादा तर लोगो के लिये प्रेरणा का स्त्रोत बन सकती है.
बता दे की साल 2020 की UPSC CSE की परीक्षा मे अपना परचम लहराया है.देवयानी सिंग ने साल 2020 की UPSC CSE की परीक्षा मे 11 वी रँक हासील की है. UPSC के इस रँक के साथ उन्होंने IRS अधिकारी हासील की.
अपनी इस सफलता से देवयानी सिंग ने ना सिर्फ अपना नाम रोशन किया बल्की पुरे परिवार का नाम उन्होंने बडा किया है. बता दे की देवयानी ने UPSC के चौथे प्रयास मे प्रॉपर सफलता हासील की है.
देवयानी मुल रूप से हरियाणा के महेंद्रगढ की रहने वाली है. देवयानी बचपन से ही पढाई मे काफी तेज थी, उन्होंने 10वी और 12वी की पढाई चंदिगढ एसएच सिनियर सेकंडरी स्कूल से की है.बता दे की देवयानी ग्रॅज्युएशन के बाद UPSC की तयारी कर रही थी.
जब UPSC परीक्षा पास करने की बात आती है तब हर एक की प्लॅनिंग अलग होती है. हर किसी के लिये सफलता का मंत्र अलग अलग होता हैं. UPSC क्रैक करना पुरी तरह से स्मार्ट वर्क और रणनीती का काम है.
हरियाणा के रहणे वाली देवयानी की कहानी वाकई असाधारण है. देवयानी को UPSC की परीक्षा पास करने मे कई चूनौतिया का सामना करना पडा.2015,2016,2017 इन तीन साल लगातार उन्हे असफलता का सामना करना पडा. फिर भी उन्होंने हार नही मानी ओर अपनी पढाई कायम रखी
2018 उन्होंने ऑल इंडिया रँक 11वी हसील करते हुए UPSC की परीक्षा पास कर ली.उनके चयन ने उन्हें केंद्रीय लेखा परीक्षा विभाग में पहुंचा दिया, जहां उन्होंने अपना प्रशिक्षण शुरू किया। यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के साथ प्रशिक्षण को संतुलित करते हुए, देवयानी का दृढ़ संकल्प चमक उठा.
व्यस्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ, उन्होंने अपनी अटूट प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करते हुए, यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए सप्ताहांत समर्पित किया.
- Big Decision!Diesel Vehicles Were Banned In India,Last Date Released.
- काबुल के मंत्रालय के कार्यालय में विस्फोट में मारे गए,अफगान मंत्री खलील उर-रहमान हक्कानी.
- पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 5 की शुरुआती रिपोर्ट: अल्लू अर्जुन की फिल्म 900 करोड़ रुपये के करीब पहुंचने की उम्मीद है.
- स्कूल और कॉलेज लड़कों के दिल पर राज करने के लिए बजाज पल्सर N160 लॉन्च, जानीए किमत ओर फिचर्स.
- JEE Advanced rank of Arvind Kejriwal’s daughter Harshita Kejriwal. engineering branch and IIT college